मंडल रेल चिकित्सालय में चिकित्सीय परामर्श हेतु घर बैठे ऑनलाइन OPD अपोइन्टमेंट हेतु मोबाइल एप एवं वेब आधारित कम्प्यूटरीकृत सिस्टम का उदघाटन

झांसी। महाप्रबंधकउत्तर मध्य रेलवे श्री राजीव चौधरी द्वारा रेलवे कर्मचारियोंउनके आश्रितों एवं अन्य चिकित्सा लाभार्थियों की सुविधा के लिए मोबाईल एप एवं वेब आधारित कम्प्यूटरीकृत सिस्टम  का उद्घाटन किया गया । यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा I इस मोबाईल एप के माध्यम से सभी रेल चिकित्सा लाभार्थी रेलवे चिकित्सालय में चिकित्सीय परामर्श हेतु घर बैठे ऑनलाईन ओ.पी.डी अपाईन्टमेन्ट ले सकेंगे । कोरोना काल में यह सुविधा कोरोना महामारी से बचाव मे बहुत लाभकारी होगी। इसके माध्यम से रेलवे चिकित्सालय के मरीजो की भीड को नियंत्रित किया जा सकेगा और मरीजों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन कराना आसान हो सकेगा । चिकित्सक से परामर्श हेतु अगले एक सप्ताह तक का अग्रिम अपाईन्टमेन्ट मरीजो द्वारा लिया जा सकेगा । यह सुविधा पूर्णतः निशुल्क है और एक मिनट से भी कम समय में मरीज अपना अपाईन्टमेन्ट ले सकेंगे ।

      इस मोबाईल एप का निर्माण मंडल रेल प्रबन्धक झांसी मंडल श्री संदीप माथुर के दिशा निर्देशन में हुआ । रेलवे चिकित्सालय के वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. उमेश चन्द्रा के द्वारा इस तरह के मोबइल एप की आवश्यकता बताई गई थी जिसे वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री उल्लास कुमार के सहयोग से पूरा किया गया । महाप्रवन्धक महोदय द्वारा रेलवे चिकित्सालय के इस प्रयास को सराहा गया और उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार स्वरूप रू.10,000/ – अवार्ड की घोषणा की । इस अवसर पर मुख्यालय में वरिष्ठ रेल अधिकारीयो के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित सैंगरमुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आभा जैनअपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चन्द और मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे I