ग्वालियर – इटावा खंड में 116 Km ओ एफ सी लिंक का ऑनलाइन उद्घाटन

झांसी। महाप्रबंधक एनसीआर राजीव चौधरी द्वारा  ग्वालियर – इटावा खंड में 116 Km ओ एफ सी लिंक का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।  समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर(समन्वय)निर्मोद  यादव उपस्थित रहे I भिंड स्टेशन पर श्री एस डी कटारे वरिष्ठ कर्मी टेलिकॉम विभाग के  निर्मोद द्वारा उद्घघाटन कार्य संपन्न कराया गयाI इस अवसर पर अमित गोयल वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (मेन लाइन) उपस्थित रहे I

OFC लिंक का कार्य लॉकडाउन पीरियड में समय का सदुपयोग करते हुए संपन्न किया गया I इस कार्य में 1800 मीटर के तीन ब्रिज चंबल,  कुंवारी एवं जमुना पर केबल डालने का विषम कार्य लक्ष्य बद्ध समय में संपन्न कराया गया इस कार्य के संपन्न होने से इस खंड में भी लिंक हेतु रेलवे की निर्भरता बीएसएनल पर खत्म हो गई है, क्यूंकि अब रेलवे का नेटवर्किंग केबल उपलब्ध है I इस संस्थापन से यात्री रिजर्वेशन प्रणाली एवं जनरल  टिकट  सिस्टम काफी सुदृढ़ हो गया है I अतः अब लिंक फ़ैल जैसी परेशानियों का सामना न के बराबर हो जायेगा I इस संस्थापन से  यात्रियों को सुविधा  के साथ साथ इस रूट पर  रेलनेट  की सुविधा भी उपलब्ध हुई है, जिससे ऑफिस के कार्य ऑनलाइन हो सकेंगे स्टेशनों पर शीघ्र ही वाईफाई सुविधा भी  प्रदान  की जा सकेगी  इसके अतिरिक्त OFC के माध्यम से स्टेशन प्रबंधक व् मंडल नियंत्रक तथा क्रू मेमेबेर्स के मध्य होने वाली आवश्यक बातचीत और भी स्पष्ट हो सकेगी I केबल के माध्यम से 02 MBPS की इन्टरनेट स्पीड प्राप्त होगीI