झांसी। शुक्रवार को हज़रतत निज़ामुद्दीन से झांसी के लिए 12716 सचखण्ड एक्सप्रेस के बी1 कोच में सीट नंबर 17 व 49 पर तालबेहट निवासी गर्भवती युवती अपने बच्चे ध पति के साथ यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान झांसी के पूर्व उसे प्रसव वेदना शुरू हो गई। इसकी सूचना मिलने पर डिप्टी एस एस ने रेलवे चिकित्सक को काल कर दिया। गाड़ी के प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकने पर चिकित्सक को लेकर डिप्टी एस एस बताए गए कोच पर पहुंच गए। वहां पता चला कि रास्ते में ही युवती के प्रसव हो गया। कोच में सह यात्रियों की मदद से युवती ने लड़की को जन्म दिया। चिकित्सक ने जच्चा व बच्चे का परीक्षण किया। दोनों को स्वस्थ पाया गया। इसके बाद दम्पत्ति के अनुरोध पर उन्हें झांसी से घर जाने की अनुमति दे दी।