झांसी। जुआरियों व पुलिस के बीच चल रहे आंख मिचौली के खेल के बीच इस बार बाजी पुलिस के हाथ लगी। पुलिस ने जंगल में हार-जीत की बाजी लगाते नौ जुआरियों को दबोच लिया जबकि दो भाग निकले।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) व क्षेत्राधिकारी टहरौली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सकरार दल बल के साथ थाना सकरार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तेजपुरा हनुमान मन्दिर के पास जंगल में छापा मारा। इस दौरान ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये मौके से 9 अभियुक्तों को पकड़ा गया एवं 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गये। मौके से माल फड़ रू0 69400 व जामा तलाशी से रू0 4220 बरामद हुये। पकड़े गए आऱोपियों के नाम (1) मानवेन्द्र सिंह पुत्र रामबहादुर सिहं (2) ईश्वरीराय भान सिंह पुत्र लाल सिंह (3) आनन्द जोशी पुत्र कैलाश कुमार जोशी (4) विवेक सिंह पुत्र बृजेन्द्र सिंह (5) रोहित कुमार पुत्र कमल प्रसाद (6) प्रवीण पुत्र मनोहर अहिरवार निवासीगण ग्राम तेजपुरा धनाई थाना सकरार जनपद झाँसी, (7) मोनू यादव पुत्र शेर सिंह, नि0 ग्राम राजगीर थाना उल्दन (8) अंकित यादव पुत्र स्व0 जगदीश सिंह यादव नि0 ग्राम बिजना थाना उल्दन (9) बलवन्त पटेल पुत्र करन सिंह पटेल नि0 ग्राम बम्हौरी शीतल थाना टेहरका जिला निवाड़ी (म0प्र0) हैं जबकि  मौके से फरार के नाम (1) रमन सिंह तोमर पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर व (2) फरीद खाँ पुत्र अज्ञात निवासीगण ग्राम तेजपुरा थाना सकरार जिला झाँसी हैं।अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना सकरार मे कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में पुलिस बल प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ यादव, उ0नि0 गरभू सिंह यादव, उ0नि0 ज्ञान सिंह, उ0नि0 रोहित सिंह, उ0नि0 अभिषेक पोरवाल, का० नृपेन्द्र सिंह, का0 अजयवीर सिंह, का० योगेन्द्र पाल, का0 कमलेश कुमार, का0 आशीष कुमार, का0 शुभनाथ सिंह सम्मिलित रहे।