झांसी। अधिवक्ताओं के प्रति पुलिस के नकारात्मक रवैया के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन देकर इसमें सुधार की मांग की है। संंघ के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अधिवक्ता गण एवं पुलिस प्रशासन दोनों ही न्यायिक तंत्र के अभिन्न हिस्सा हैं। दोनों ही वर्गों द्वारा उत्पीड़न शोषित निर्बल व असहाय लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया जाता है इसके बावजूद देखा जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों की सोच अधिवक्ताओं के प्रति नकारात्मक होने के कारण अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और ऐसे ही पुलिस कर्मियों की कार्य पद्धति से संपूर्ण पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल होती है। सरकार व शासन की मंशा अनुसार कार्य करने के लिए आवश्यक है कि दोनों वर्ग एक दूसरे को सम्मान देते हुए सामंजस्य बनाकर अपने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाहन करें तभी आम जनमानस की सच्ची सेवा होगी। जिला अधिवक्ता संघ झांसी भी पुलिस प्रशासन को आवश्यकतानुसार सहयोग देने के लिए हमेशा संकलिप्त है। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के साथ संलग्न अधिवक्ताओं के प्रार्थना पत्रों पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर न्यायोचित कार्रवाई करने व पुलिस प्रशासन एवं अधिवक्ताओं के मध्य सहयोगात्मक माहौल बनाए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की अपील की। इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, सचिव प्रणय श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत, कोषाध्यक्ष अभिनंदन प्रजापति, संयुक्त सचिव प्रशासन महेंद्र कुमार जोशी, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी शिरोमणि जैन, संयुक्त सचिव प्रकाशन लक्ष्मी नारायण प्रजापति, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र कुमार वैद्य, जयप्रकाश नामदेव, नरेंद्र कुमार खरे, अनिल कुमार साहू, बृजेंद्र राय, रमेश चंद राजपूत, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अमित बबेले, अभय ब्रह्मचारी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, दीपक कुमार यादव, निर्मला चौरसिया, आशीष कुमार आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।