झांसी। राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर बेसिक शिक्षा परिषद में तैनात सभी शिक्षकों को भी कैशलेस इलाज की सुविधा दी जानी चाहिये, सिर्फ राज्य कर्मचारियों को यह सुबिधा दिया जाना शिक्षको का अपमान है।यह अपील बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष रसकेन्द्र गौतम ने की और कैशलेस इलाज की मांग को लेकर एक पत्र भी जिलाधिकारी झाँसी के माध्यम से मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा।

उन्होंने कंहा कि केबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णय में केवल राज्यकर्मियों व पेंशनर को यह सुबिधा दी जाने की घोषणा की गई है जिससे उत्तर प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा के शिक्षकों में असंतोष है जबकि बीते रोज कोराना महामारी की अनिश्चितता में शिक्षक पैसे के आभाव में बिना इलाज के अपने जीवन को खोने को मजबूर हो गए। ऐसे में सरकार को राज्यकर्मियों की तरह बेसिक शिक्षको को भी कैशलेस इलाज देना चाहिये। इस दौरान महेश साहू, सुनील गुप्ता, डॉ श्यामकांत पांडे, पवन देव त्रिपाठी, मुहम्मद असलम, प्रदीप कुशवाहा, पवन गुप्ता, विपिन त्रिपाठी, रंजीत यादव, हिमांशु अवस्थी, रोहित निरंजन, मुकेश कुशवाहा, सुधीर, अश्विनी आदि उपस्थित रहे।