गणेश मूर्ति का विसर्जन के दौरान डोंगरी बांध में हादसा

झांसी। शनिवार को डोंगरी बांध में गणेश मूर्ति के विसर्जन के दौरान रेलवे लोको पायलट सचिन व्यास की  उस समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई जब वह पानी में डूब रही अपनी बेटी को बचाने का प्रयास कर रहे थे। इस दुखद घटना व्यास परिवार के साथ ही उनके शुुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रेमनगर क्षेत्र के प्रतापपुरा निवासी सचिन व्यास (38) रेलवे में लोको पायलट थे, किंतु वर्तमान में वह डीआरएम कार्यालय में मंडल कंट्रोल रूम के टीएलसी सेल में काम कर रहे थे। उन्होंने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति विराजमान की थी। शनिवार दोपहर वे बेटी दृश्या (4) और बेटे दीर्घ (6) को साथ लेकर स्कूटी पर मूर्ति विसर्जन के लिए डोंगरी बांध गए थे। साथ में मोहल्ले के भी कुछ लोग अपनी बाइक से गए। डोंगरी बांध में मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक दृश्या पानी में गिर गई। यह देख सचिन बेटी को बचाने के लिए पानी में कूद गए। उन्होंने बेटी को तो बचा लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में चले गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पास के गांव वालों ने पानी से सचिन को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कराया है।