झांसी। मंडल रेल प्रबंधक/सिकंदराबाद को रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने संबंधी धमकी मिलने पर झांसी रेलवे स्टेशन सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ द्वारा सहकर्मियों, कुलियों, ऑटो/वाहन चालकों से मीटिंग कर समझाइश दी गयी कि रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, ट्रैन इत्यादि में अगर कोई लावारिस/संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत नजदीकी RPF, GRP, अन्य रेलवे कर्मचारियों इत्यादि को सूचित करें साथ ही साथ यात्रियों/जन मानस को भी उपरोक्त परिस्थितियों में यही कार्यवाही करने हेतु जागरूक करें। इसके अतिरिक्त सभी को *अतिथि देवो भव* का भी पाठ पढ़ाया गया। रेलवे सुरक्षा टोल फ्री न. 182 के उपयोगों के बारे में भली-भांति समझाते हुए उपरोक्त परिस्थितियों में इसका महत्व बताया गया।