बरुआसागर में स्पोर्ट एंड हेल्थ अकादमी में प्रशिक्षण कैम्प लगेंगे : बृजेन्द्र

झांसी। फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पोर्ट एंड हेल्थ अकादमी के ख़िलाड़ियों द्वारा मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश बोनकर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी झाँसी उपस्थित रहे। अध्यक्षता बृजेन्द्र यादव सचिव जिला क्रिकेट संघ झाँसी ने की।
दरअसल, खेल जगत की यह दोनो हस्ती पहकी बार ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं से रूबरू होने एवं उन्हें मार्गदर्शन करने स्पोर्ट एंड हेल्थ अकादमी बरुआसागर में पहुुंचे व धूमधाम से खेल दिवस मनाया एवं 40 ख़िलाड़़ि़यों को एथलेटिक्स जूते(सेगा)अकादमी द्वारा प्रदान किये गए जिसे पाकर सभी खिलाड़ी खुश नजर आए। समारोह में सर्वप्रथम सुरेश बोनकर व बृजेन्द्र यादव ने मेजर ध्यानचंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस दौरान  बोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण स्तर पर अधिक प्रतिभा निकल कर आती है एवं ग्रामीण स्तर कि प्रतिभाओ को आगे लाने के लिये जो भी सहयोग होगा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी के लिए खेल दिवस पर खेल सामग्री जल्द व्यवस्था करा दी जाएगी जिससे कि प्रशिक्षण सुचारू रूप से चलता रहे,उन्होंने बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे होस्टल में भर्ती की प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी व खेलो में कैरियर के बारे में बताया इसको सुनकर बच्चो में एक नई ऊर्जा उत्पन्न हुई। उन्होंने ये भी कहा कि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं के लिए ट्रायल बरुआसागर में लगाये जाने कि भी बात कही जो इस क्षेत्र किये गौरव की बात है।
सचिव जिला क्रिकेट संघ झाँसी बृजेन्द्र यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम सराहनीय है ये सभी युवा खिलाड़ी अपने सपनों को साकार करने के लिए जो मेहनत कर रहे है एक दिन जरूर सफल होगे। इस मौके पर बच्चों द्वारा थर्माकोल पर विभिन्न खेल ग्राउंड को बनाकर अथिति से निरीक्षण कराया। ट्रस्ट अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह परिहार ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी से निवेदन किया कि समय समय पर स्पोर्ट एंड हेल्थ अकादमी के ख़िलाडिओ को आशीर्वाद एवम मार्गदर्शन प्राप्त कराते रहें जिससे सभी खिलाड़ी प्रेरित होते रहेें।
सचिव ठाकुरदास कुशवाहा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर डॉ जितेंद्र सिद्धार्थ, ट्रेनर निशान्त, पुुुरोहित, प्रिंस विश्कर्मा,संजू कुशवाहा,आलोक सिंह,धीरज तिवारी,जितेंद्र,भगत सिंह, भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।