सड़क निर्माण व जीर्णोद्धार को लेकर महिला शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

झांसीl महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रतिमा कुशवाहा के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय तक पहुंचने वाली सड़कों के निर्माण तथा उनके जीर्णोद्धार कराने की मांग की हैl
ज्ञापन में अवगत कराया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित परिषदीय विद्यालय तक मुख्य सड़कों से पहुंचने बाली सड़कों की स्थिति खस्ताहाल है ,कहीं कच्ची सड़के हैं तो कहीं जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। प्रतिदिन शिक्षक और शिक्षिकाओं को विद्यालय पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या बरसात में उत्पन्न हो जाती है। जिसकी वजह से कई बार शिक्षकों के साथ सड़क हादसा हो चुका है। जनपद में संचालित प्राथमिक विद्यालय गेवरा ब्लाक बबीना । प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बावल टांडा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तरा प्राथमिक विद्यालय कुंवर लाल का खिरक ब्लॉक बड़ागांव , प्राथमिक विद्यालय मेल वारा, कम्पोजिट विद्यालय टकरौली,भैरो
खिरक, रंजीत खिरक, पारिया खिरक, फूलपुर खिरक ब्लॉक मऊरानीपुर, प्राथमिक विद्यालय बेलमा खुर्द ब्लॉक मोठ, हरिजन बस्ती टहरौली, कुम्हरिया ब्लॉक गुरसराय के साथ-साथ जनपद में तमाम विद्यालयों तक पहुंचने वाले अधिकतर रास्ते कच्चे तथा बदहाल हैं l महिला शिक्षक संघ ने इन सड़कों के निर्माण और जीर्णोद्धार कराने मांग की हैl

जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने संघ को आश्वासन देते हुए कहा कि वह शासन को भी उनका मांग पत्र भेजेंगे साथ ही जिला पंचायत से सड़कों के निर्माण कराने के लिए पहल करेंगे l इस मौके पर महामंत्री दीपा यादव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, उपाध्यक्ष संगीता सिंह, संगठन मंत्री नंदनी श्रीवास्तव ,मंदाकिनी, मीडिया प्रभारी रंजन भारती, शिक्षिका बीना वर्मा भावना प्रजापति मौजूद रही।