40 ब्राह्मण संगठनों ने भरी उत्पीड़न का विरोध करने की हुंकार

– 7 सितंबर को अंचल अडजरिया व प्रशांत रिछारिया की अगुवाई में सौंपे जाएंगे ज्ञापन

झांसी। गुरूवार को नगर के एक स्थानीय विवाह घर में संपूर्ण देश के अंदर चलने वाले 40 ब्राह्मण संगठनों की आवश्यक बैठक आहूत की गयी। जिसमें सभी संगठनांे के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व तय किया कि आगामी 7 सितंबर 2020 को बबीना में हुई घटना जिसमें सूबेदार महेश पाठक के परिवार व उनके विदेशों में पढ़ने वाले बच्चों, महिलाओं पर साथ निर्दाेष समाज के व्यक्तियों की हत्या व उनके ऊपर होने वाले अत्याचारों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन आईजी झांसी परिक्षेत्र व एसएसपी झांसी को दिया जाएगा इसके साथ ही बबीना विधायक, सदर विधायक, सांसद झांसी ललितपुर को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में तय किया गया कि पूरे ज्ञापन कार्यक्रम की अगुवाई अंजल अडजरिया व प्रशान्त रिछारिया करेंगे। इस दौरान संजय राष्ट्रवादी, दीपक पांडे, नीरज स्वामी, रमाकांत लिटोरिया, डॉक्टर सुनील मिश्रा, सचिन मिश्रा, अजय तिवारी, बंटी समाधिया, मनोज मिश्रा, राजीव कार्तिक, संजीव नायक, राम नारायण शर्मा, संजय, पंकज, आर०के०दुबे, दीपक त्रिपाठी, विनोद पंडा, दिशान्त, विवेक गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।