झांसी। एनसीआरएमयू की एक द्वार सभा शाखा अध्यक्ष बृजमोहन की अध्यक्षता में हुई जिसमें एनसीआरईएस के पूर्व मंडल संगठक आर के ठकुरानी ने एनसीआरएमयू की कार्य शैली, विचारधारा से प्रभावित होकर एनसीआरएमयू के नेतृत्व में आस्था जताते हुए अपने साथियों सहित यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। श्री ठकुरानी ने बताया कि वह लम्बे समय तक एनसीआरईएस के पदाधिकारी रहे हैं लेकिन जब से वर्तमान नेतृत्व ने एनसीआरईएस की कमान संभाली है तब से कर्मचारियों से प्राप्त सदस्यता शुल्क का दुरुपयोग निजी स्वार्थों के लिये होने लगा। कर्मचारियों के लिये संघर्ष करने की बजाय नेता अधिकारियों की चापलूसी करते हैं। इन्ही कारगुजारियों के कारण जब उस संगठन में घुटन सी महसूस होने लगी तो अपने साथियों सहित इस्तीफा देकर संगठन छोड़ दिया। मंडल मंत्री आरएन यादव ने कहा कि यूं तो एनसीआरएमयू का कैडर बहुत बड़ा है किंतु यदि और कोई भी एनसीआरएमयू की कार्यशैली एवं नीतियों में आस्था जताते हुए मजदूर साथियों के लिये कुछ करने के जज्बे के साथ यूनियन में आता है तो उसका स्वागत है और यदि वह अपने साथियों के हितों के लिये संघर्ष करना चाहता है तो यूनियन उसे हर तरह से सहयोग करेगी।
पवन झारखडिय़ा ने कहा कि जब बात जमा पूंजी को इन्वेस्ट करने की हो तब आपसी संबंध नहीं संस्था का इतिहास उसका अनुभव और उसकी साख देखी जाती है और इस कसौटी पर लाल झंडे की यूनियन का लैम्प पैनल एक दम खरा उतरता है। सभा में मंडल अध्यक्ष एचएस चौहान, नीरज उपाध्याय, अशोक त्रिपाठी, बीके यादव, डीके खरे, मनोज बघेल, अमर सिंह, एमपी द्विवेदी, एससी /एसटी के अरुण कुमार, मंगल दास, अशोक शाक्या सहित सभी शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।