पत्नी की बेरहमी से हत्या में प्रयुक्त पत्थर व पति की तलाश
झांसी। जनपद में प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौली चौकी के निकटवर्ती शारदा नगर में घर में ही प्रात: ट्रक चालक पति ने विवाद में आवेश में आकर अपनी 50 वर्षीय पत्नी की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी और रफूचक्कर हो गया। पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त पत्थर व आरोपी पति की तलाश की जा रही है।
प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली चौकी में शारदा नगर में किराए के मकान में राममूर्ति दीक्षित अपने क्लर्क चालक पति रामनरेश दीक्षित, तीन बेटी और एक पुत्र के साथ रहती थी। बताया गया है कि राममूर्ति का पति रामनरेश से आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। आज सुबह भी किसी बात को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हो गया। समझा जा रहा है कि आवेश में आकर पति ने राम मूर्ति की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। घटनाक्रम के समय राममूर्ति का पुत्र सुमित नाइट ड्यूटी पर काम करने के लिए गया था वही उसकी एक पुत्री अपनी मौसी के घर गई हुई थी जबकि दो बेटियां अपनी-अपनी ससुराल में थीं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही एक टीम को गठित किया है जो रामनरेश की तलाश में जुट गई। दोनों में विवाद का कारण क्या था, स्पष्ट नहीं हो सका है।












