झांसी। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर, 109 क्लस्टर रूटों पर 151 निजी ट्रेनों का सरकार के द्वारा जो टेंडर ओपन किया जा रहा है, इन ट्रेनों के निजीकरण/निगमीकरण के विरोध में यूएमआरकेएस द्वारा कर्मचारियों को काली पट्टी, काला रिबन पहनाकर संघर्ष दिवस मनाया।

ट्रेनों के निजीकरण होने से गाड़ियों का किराया बढ़ेगा उससे गरीब जनता अभी बेखबर है और इन निजी ट्रेनों में रेल कर्मचारियों को भी पास एवं पीटीओ की सुविधा नहीं मिलेगी। बीआरएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक शुक्ला जी ने सभी ट्रेड यूनियन एवं सभी एसोसिएशन को एक मंच पर एक साथ आने को आमंत्रित किया है जिसमें ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, ऑल इंडिया टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन की सहमति अभी प्राप्त हुई है बाकी के संगठनों की सहमति की अभी प्रतीक्षा है।
यूएमआरकेएस के द्वारा झांसी में कारखाना, स्टोर, एमएलआर, रेलवे हॉस्पिटल, गार्ड लॉबी, ड्राइवर लॉबी, स्टेशन, डीआरएम दफ्तर इत्यादि सभी जगह कर्मचारियों को काला रिबन बांधकर संघर्ष दिवस मनाया।
इस दौरान केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका श्रीवास्तव, मंडल मंत्री सी के चतुर्वेदी, संजीव वर्मा, आशीष परेता, धीरेंद्र कुशवाहा, धीरज मीणा, नीरज शिवहरे, अंकित श्रीवास्तव, नीरज शर्मा, स्वतंत्र कुमार साहू इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।