झांसी।🚩🚩ए आईं आर एफ के आहवान पर और एन सी आर एम यू के निर्देशानुसार साप्ताहिक जनजागरण के क्रम में 15 सितंबर को एस एस ई पी वे यार्ड झांसी और दतिया, डबरा सेक्शन में नुक्कड़ सभाएं कर फैडरेशन के 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों के बीच चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि निजीकरण, डी ए फ्रीज, पदों की समाप्ति, 30 बर्ष की सेवा या 55 बर्ष में जबरन सेवानिवृत्त, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल न करना, लारजेस स्कीम को पुनः चालू नहीं करने पर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इन मुद्दों पर सभी कर्मचारियों को जागरूक किया कि अधिक से अधिक संख्या में ट्वीट करें और सरकार को समस्याओं से रूबरू कराने का प्रयास करें। सभा में एम पी द्विवेदी शाखा सचिव, रामप्रकाश सिंह शाखा अध्यक्ष, एस के द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, संजय वासन,मो जकरिया, देवेन्द्र सिंह, ब्रज लाल,नीरज कुमार, प्रवेश सिंह, जीतेन्द्र श्रीवास, जितेंद्र चक्रवर्ती, गगन सिंह, शरीफ, नरेंद्र शाक्य, अर्जुन, विजय, हरी राम थापा इत्यादि उपस्थित रहे।

इसी प्रकार ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच ने शशिकपूर की अध्यक्षता में एन नुक्कड़ सभा का आयोजन किया, सभा में कोविड 19 के सभी नियमों का पूर्णतः पालन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए शाखा सचिव जगतपाल सिंह यादव ने कहा कि रेल कर्मचारी सदैव ईमानदारी और निष्ठा से अपने कार्य करता आया है रेल को अपनी मेहनत से लगातार मुनाफे में रखा लेकिन फिर भी सरकार बदनीयती के चलते कर्मचारियों को बदनाम करके रेल का अंधाधुंध निजीकरण कर रही है हम इसकी निंदा करते हैं और निजीकरण के खिलाफ निरंतर आंदोलन करते रहेंगे। शशि कपूर ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जबरन सेवानिवृत्ति को कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा चाहे इसके लिये हमें किसी भी हद तक जाना पड़े। सभा में मनोज अग्रवाल, आर पी सिसौदिया, आर पी शर्मा, संजय तिवारी, दिलीप राठौर, किलेदार, हलीम, विकास अवस्थी, नाहरसिंह मीना, हरिश्चंद्र, आर एस चौहान, विनोद, जितेंद्र, राधा रानी, सरिता श्रीवास्तव, सरोज जोशी, राम नरेश यादव, भगवत, राजेंद्र यादव, सुभाष सिंह, ज्ञान राठौर, हिम्मत प्रशांत इत्यादि उपस्थित रहे।