झांसी। नार्थ सेन्ट्रल रेल्वे वर्कर्स यनियन.झांसी मंडल . उ म रेल के मंडल कार्यालय पर का एस पी एस यादव केन्द्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए एक सभा का आयोजन किया गया.जिसमें 19 सितम्बर 1968 को सरकारी दमनकारी नीतियों के कारण शहीद हुऐ 9 कामरेड्स को श्रद्धांजलि दी गई, एन पी ऐस के नुकसान से आगाह किया गया व जनता से रेल को दूर करने की साजिश से सावधान रहने को और मुकाबला करने पर जोर दिया गया। का. बी के उपाध्याय के उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि रेल बचेगी तभी देश बचेगा। सभा में का.ए के चिश्ती, बी के उपाध्याय, अरविन्द राय, आर के पचौरी, संदीप सोनी, अंकित पचौरी, जावेद हुसैन, आर के साहू, ए के चोकरा, सचिन रजक, सौरभ समाधिया, मोहित कुमार द्विवेदी, संतोष कुमार सिंह, ऐच के पांडे, विजय बहादुर, मनोहर सिंह, विजय सिंह, विवेक यादव, अखिलेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन ए के द्विवेदी मंडल मंत्री ने किया।