झांसी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को रविवार की रात पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया जबकि कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ को लखनऊ रवाना होते समय पुलिस दल ने अर्ध रात्रि में गाड़ी से जबरन उतार लिया और लखनऊ में होने वाली पदयात्रा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने वाले कार्यक्रम में नहीं जाने दिया उनके साथ वरिष्ठ गांधीवादी नेता शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र रेजा, जितेंद्र भदौरिया, दिलीप भदोरिया आदि को घर में ही नजरबंद कर दिया गया।
दरअसल, किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए झांसी से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेसियों का दल रविवार की रात लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस नेे देेर रात में ही प्रदीप जैन आदित्य को घर में ही नजर बंद कर दिया है ।
इसी तरह शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ को लखनऊ रवाना होते समय पुलिस दल ने अर्ध रात्रि में गाड़ी से जबरन उतार लिया और लखनऊ में होने वाली पदयात्रा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने वाले कार्यक्रम में नहीं जाने दिया। उनके साथ वरिष्ठ गांधीवादी नेता शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र रेजा, जितेंद्र भदौरिया, दिलीप भदोरिया आदि को घर में ही नजरबंद कर दिया गया। इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शहर अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है संविधान के अनुसार हर व्यक्ति को अपनी बात रखने की आजादी है और विपक्ष को धरना प्रदर्शन का अधिकार संविधान द्वारा दिया गया है लेकिन मौजूदा सरकार हर वह आवाज को दबाना चाहती है जो उसकी खिलाफत कर रही हो आज देश में उत्तर प्रदेश का अपराध में पहला नंबर है लेकिन सरकार को उसकी चिंता नहीं है वह पूरी पुलिस महकमा को केवल कांग्रेस के पीछे लगाये है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं उत्तरप्रदेश अपराधी प्रदेश बन गया हैै।