– धारा 176, धारा 33/39, धारा 67 के वादों के निस्तारण हेतु अभियान चलाने के निर्देश
– खनिज, आबकारी, वाणिज्य कर प्रवर्तन कार्य में तेजी लाएं और गड़बड़ी पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करें
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी  ने  विकास भवन सभागार में मासिक कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली सहित वादों के निस्तारण तथा आरसी वसूली कार्य समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली में तेजी लाएं। उन्होंने प्रपत्रवार समीक्षा करते हुए कहा कि एसडीएम भू- माफियाओं के खिलाफ लंबित प्रकरणों का निस्तारण जल्द करें, तहसील सदर में 06, मऊरानीपुर में 05, मोंठ में 02 प्रकरण अभी लंबित है। उन्होंने धारा 133 एवं 145 के प्रकरणो को अभियान चलाकर निस्तारित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जमीन संबंधित समस्या कोर्ट से जुड़ी है अतः कोर्ट में सभी अधिकारी रुचि लें, उन्होंने लेखपालों से धारा 67 धारा 122 बी, धारा 34, धारा 361, धारा 98 आदि की रिपोर्ट अभियान चलाकर लिए जाने के निर्देश दिए ताकि भूमि संबंधित वादों को समय से निस्तारित किया जा सके।
मासिक कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम  वसूली पर ऐतराज जताते हुए सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य  301.46 करोड़ के सापेक्ष 38.14 करोड़ की वसूली पर असंतोष व्यक्त किया और स्टांप से जुड़े प्रकरणों की जांच के आदेश देते हुए जल्द लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्युत व आबकारी विभाग के भी पेंच कसे। नगर पंचायत एरच ईओ को चेतावनी देते हुए उन्होंने  बताया कि महा के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली बहुत कम है इसे तत्काल बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में स्वामित्व योजना के कार्यों में भी जिलाधिकारी ने प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर सहरिया जाति को आवासीय कृषि एवं मत्स्य पट्टा आवंटन  प्राथमिकता से जारी किया जाए।
अंत में जिलाधिकारी ने समस्त अपर जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि को निर्देश देते हुए कहा कि कोर्ट में अवश्य बैठे, वादों के निस्तारण में रुचि ले और लंबित वादों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी न्याय संजय पांडे, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, उप जिला अधिकारी मोंठ सान्या छाबड़ा समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।