झांसी। 15 अप्रैल को पुणे से लखनऊ जाने वाली गाड़ी संख्या 01441 में बोगी संख्या डी-13 में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना पर गाडी को ललितपुर में रूकवाया गया। वहां आरपीएफ/जीआरपी व अन्य सम्बंधितोों के द्वारा अटैण्ड किया गया। बाद में रेलवे डाॅक्टर संजय सिंह द्वारा कोच सं0 डी-13 से उतारे गये उक्त यात्री को चेकअप करने पर मृत घोषित किया गया। मृतक के पास से एक आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं 01 एमआई का मोबाइल मिला। उसकी शिनाख्त-अवधेश शाहनी पुत्र रामसूरत, ग्राम-नटवा जंगल, थाना-श्यामदेवरा, जिला-महाराजगंज यू0पी0 के रूप में हुई। उक्त व्यक्ति के साथ कोई अन्य परिजन नहीं थे तथा उसके पास से कोई यात्रा टिकट आदि नहीं मिला। जीआरपी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई। मृत्यृ का कारण ज्ञात नही हो सका जीआरपी द्वारा बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत कारण ज्ञात होगा। उक्त घटना तथा रेलवे डाक्टर के आने में हुए विलम्ब के कारण उक्त गाडी ललितपुर स्टेशन पर 16.50 से 17.12 तक खडी रही।