झांसी। 15 अप्रैल को 19.30 पर कि गाड़ी सं0 02001 के इंजन से रेलखण्ड डबरा-अनन्तपेट के मध्य किमी0 नं0 1189/08-10 पर बोल्डर टकरा गया, किंतु कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई। इसकी जानकारी लोको पायलट ने कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलने पर आरपीएफ आउट पोस्ट डबरा से उपनिरीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए। जांच पड़ताल में पता चला कि किमी न 1189/ 8-10 पर डाउन मेन लाइन के बीच में तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य में प्रयुक्त अपशिष्ट से बना सीमेंट व कंक्रीट का एक लगभग 4-5 किलोग्राम का स्लैब डाउन लाइन के बीच में 100 ग्राम से 500 ग्राम तक के टुकड़ों में टूटा हुआ पड़ा है तथा उक्त किलोमीटर पर गाड़ी संख्या 02001 के लोको चालक के बताए अनुसार कोई पत्थर नहीं मिला परन्तु सीमेंट व कंक्रीट के बोल्डर जैसे निशान दिखाई दिये। छानबीन पर उक्त किलोमीटर पर लाइन व आसपास कोई नहीं मिला। क्तीएफ टीम ने सीमेंट और कंक्रीट से बने हुए स्लैब के टुकड़े को आगामी कार्रवाई हेतु जप्त कर लिए। घटनाक्रम का संंंक्त निरीक्षण नोट तैयार किया गया। घटना किसी शरारती तत्व द्वारा अंजाम दिया जाना प्रतीत होता है । इस मामले में आउटपोस्ट डबरा पर मुकदमा धारा 153 रेल अधिनियम बनाम अज्ञात मैं पंजीकृत किया गया।