शार्ट सर्किट से दो स्थानों पर आग लगी

झांसी। 15 अप्रैल को जाखलौन रेलवे स्टेशन पर अप लूप लाइन पर खड़ी कोयले की मालगाड़ी में धुआं निकलने की सूचना पर आरपीएफ उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा हमराह कांस्टेबल संजय प्रसाद के साथ फायर ब्रिगेड ललितपुर को साथ लेकर जाखलौन रेलवे स्टेशन पहुंच गए। लूप लाइन में खड़ी कोयले की मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक की तरफ से आठवीं बैगन (एसईसी 22141237084) से धुआं निकलते दिखाई दिया। इस पर 12:30 बजे एसएस जाखलौन द्वारा ओ एच ई को बंद करवाया गया तब फायर ब्रिगेड ललितपुर की सहायता से उक्त बैगन में पानी डालकर समय 12:50 बजे बुझाया गया। उपरोक्त घटना से कोई जनहानि व रेल संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ ना ही आवागमन प्रभावित हुआ।

15 अप्रैल को करीबन 03.50 बजे ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के नजदीक रिजर्वेशन ऑफिस के पास स्थित बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट होने के कारण वहां पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई तथा इसके कारण पीएफ 4 स्थित बिल्डिंग में रेलवे में बिजली सप्लाई करने वाले पैनल रूम में भी शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। उक्त दोनों जगह की आग को दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा 5.50 बजे बुझा दिया गया है। इस घटना में बिजली केबिल जल गई है अन्य रेलवे संपत्ति का नुक़सान नहीं हुआ है।