झांसी। 12 जुलाई को करीबन 05.40 बजे सांक स्टेशन से गुड्स ट्रेन ई बाक्स थ्रू पास हुई। अचानक उक्त मालगाड़ी के बाक्स का दरवाजा खुल गया और सांक – बानमोर स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 1252/ 29 के ओएचई खंभे से टकरा गया और टूट कर गिर गया। इसके कारण ओएचई पोल, कैंटीलीवर व अन्य ओएचई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। घटनाक्रम में केंटिलीवर व ओएचई वायर नीचे की तरफ झुक गए। इसके बाद सांक स्टेशन से 5:50 बजे पास हुई दूसरी मालगाड़ी संख्या ईबॉक्स 27040 का पिंटो ओएचई वायर व कैंटीलेवर में फंस जाने के कारण टूट गया और ओएचई ट्रिप हो गई। सूचना पर पहुंचे टीआरडी विभाग के द्वारा 7:20 बजे इंजन के पेंटो को सिक्योर किया गया और दूसरे पिंटो द्वारा उक्त मालगाड़ी ई बाक्स 27040 का प्रस्थान घटना स्थल से 7: 43 बजे हुआ। उक्त घटना के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि टीकेडी के यार्ड में परीक्षण के दौरान दरवाजे को बंद करना सुनिश्चित नहीं किये जाने के कारण घटना हुई है।