भगवान भास्कर की नगरी उन्नाव में प्रथम आगमन पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी का हुआ गर्म जोशी से भव्य स्वागत

उन्नाव दतिया मप्र। बुन्देलखण्ड जन जागरण संगठन उन्नाव के तत्वाधान में भगवान भास्कर की नगरी उन्नाव (म.प्र) में प्रथम बार नगर आगमन पर वरिष्ठ समाजसेवी, संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी का गर्मजोशी से भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।

उन्नाव (म.प्र) के प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही बुन्देलखण्ड जन जागरण संगठन के अध्यक्ष सी.पी श्रीवास्तव एवं सैकड़ों लोगों की उपस्थित में गर्मजोशी से समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी का स्वागत किया गया। इसके पश्चात डॉ. संदीप सरावगी ने समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में सूर्य देव मंदिर में भगवान भास्कर का विधि विधान से पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं जगत कल्याण की प्रार्थना की।

कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी का नगर के सैकड़ों दुकानदारों एवं नागरिकों ने पुष्पमाला एवं पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। मुख्य बस स्टैंड कार्यक्रम स्थल पर डॉ. संदीप सरावगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर, शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेँटकर किया गया। डॉ. संदीप सरावगी ने भगवान भास्कर को नमन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की उनाव (म.प्र) में आना मेरा सौभाग्य है जरूरतमंद लोगों के हित में कार्य करने से मन को असीम आनन्द की प्राप्ति होती है। जिसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता है। परोपकार के भाव से जीवन जीने वाले लोगों को सुख, शांति, समृद्धि व आत्मसंतुष्टि की प्राप्ति होती है।उसका अहसास व अनुभूति संसार की संपत्तियो से लाख गुना अधिक है। उन्होंने आगे कहा कि धन को परोपकार के भाव से समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों की सेवा में लगाया जाए तो ईश्वर भी प्रसन्न हो जाते हैं। उन्नाव के लोगों से जो मुझे स्नेह प्राप्त हुआ है उसका में सदा ऋणी रहूंगा। उन्होंने उन्नाव में शीघ्र ही रक्तदान व नेत्र परीक्षण शिविर लगाने की घोषणा की।

बुन्देलखण्ड जन जागरण संगठन, उन्नाव अध्यक्ष सी.पी श्रीवास्तव ने डॉ. संदीप सरावगी के कार्यों की भूरी – भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की संदीप सरावगी जैसा व्यक्तिव समाज के लिए आदर्श एवं युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायक है। इसके पश्चात आयोजित होली मिलन समारोह में लोगों ने डॉ. संदीप सरावगी को गुलाल व अबीर लगाकर शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर बुन्देलखण्ड जन जागरण संगठन देवी सिंह पटेल, ज्ञान सिंह यादव, सदस्य रामअवतार राय, प्रभात पटेल, राघवेंद्र यादव, शोभाराम कुशवाहा, शेर सिंह यादव, जितेंद्र दांगी, करन कुशवाहा एवं संघर्ष सेवा समिति से जिला अध्यक्ष (महानगर) अजय राय, जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) पूर्व प्रधान धर्मेंद्र गुर्जर, नीरज सिहोतिया, त्रिलोक कटारिया, चौधरी करन सिंह, सुशांत गेंडा, महेंद्र रायकवार, संदीप नामदेव, राकेश अहिरवार, राजू सेन, विशाल सिहोते, अनुज प्रताप सिंह, सोनू परिहार, जयपाल अहिरवार (जिला पंचायत सदस्य), शिवम परिहार, योगेंद्र सिंह सोलंकी, उदयभान गुर्जर सहित बुन्देलखण्ड जन जागरण संगठन एवं संघर्ष सेवा समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील पंडा ने एवं आभार पंजाब सिंह परिहार ने व्यक्त किया।