डबरा (मप्र)। आरपीएफ की डबरा चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक नन्द लाल मीणा को हमराह प्रधान आरक्षक रिजवान खान के साथ रेलवे प्लेटफार्म १ पर गस्त करते समय लगभग 12 वर्षीय बालक रोता मिला। पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम त्रिभुवन कुमार पुत्र हाकिम साह निवासी बुकनाव पोस्ट संझौली , बुक नावा जिला रोहतास (बिहार) बताया। उसका कहना था कि वह अपने मां-बाप से बाजार में बिछड़ के ट्रेन में बैठ गया और भटकते हुए डबरा पहुंच गया।
बालक को आरपीएफ चौकी डबरा लाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्डलाइन सदस्य इरफान खान की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कर उसके मां पिता तक पहुंचाने की कार्यवाही की जायेगी।













