झांसी। आरपीएफ की टीम द्वारा आज रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर स्थित स्टालों की विशेष चेकिंग अभियान चला कर जांच पड़ताल की। इस दौरान प्लेटफ ार्म सं0 2/3 पर दिल्ली छोर में एक पुरानी बन्द स्टाल के पास लावारिस एक्वासाइन बै्रण्ड की 30 पेटी (360 बोतल) बोतल रखीं मिलीं। इन बोतलों को जब्त कर एलपीओ मेें जमा करवा दिया गया।
मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव व आरपीएफ डिटैक्टिव विंग झांसी प्रभारी के निर्देशन में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, सहायक उप निरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा, वी0एस0 राजपूत एवं अन्य बल सदस्यों द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर स्थित स्टालों के मैनेजरों के समक्ष स्टॉलों की चैकिंग की गयी। चेकिंग में स्टालों पर रेल नीर ब्रेण्ड की सील बन्द पानी की बोतलें मिलीं। दौराने अभियान प्लेटफ ार्म संख्या 2/3 पर दिल्ली छोर में एक पुरानी बन्द स्टाल के पास लावारिस एक्वासाइन बै्रण्ड की 30 पेटी (360 बोतल) रखीं मिलीं। इन बोतलों के बारे में आसपास के यात्रियों एवं स्टॉल संचालकों से पूछा गया, किन्तु किसी ने उन पर मालिकाना हक नहीं जताया। इस पर उक्त बोतलों को जब्त कर पोस्ट लाया गया और बाद में एल0पी0ओ0 झांसी में जमा किया।