• भीड़ ने ट्राला सहित चालक पकड़ पुलिस को सौंपा
    झांसी। जनपद के थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत कचहरी चौराहे पर पैदल जा रहे शिक्षा विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक सहित दो लोगों को ट्राला ने कुचल कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मौके से भाग रहे चालक सहित ट्राला को पकड़ कर भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों घायलों को मेडिकल कालेज में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
    नवाबाद थाना क्षेत्र के गेढ़ा कालोनी निवासी ३४ वर्षीय हिमांशु गुप्ता का पैतृक घर कटरा बाजार मोंठ में है तथा वह शिक्षा विभाग के कार्यालय मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत था। रोजमर्रा की भांति आज वह ड्यूटी पर आया। उसके पास कटरा बाजार मोंठ निवासी २८ वर्षीय विशाल विभागीय कार्य से कार्यालय में आया। सरकारी कार्य हेतु दोनों लोग दोपहर के समय पैदल कचहरी चौराहा पर जा रहे थे। इसी दौरान जेल चौराहे की ओर से आ रहे ट्राला ने दोनों को कुचल दिया। जिससे दोनों लोग खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े। यह नजारा देख वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने पीछा कर ट्राला सहित चालक को पकड़ लिया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उठाकर मेडिकल कालेज ले गये। जहां चिकित्सक ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस ने लोगों द्वारा पकड़े गये चालक को हिरासत में लिया और थाने ले गये। इस मामले में मृतक के बहनोई देवेन्द्र कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी करगुवां जी ने आरोपी चालक मन्जीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी झोकनबाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।