झांसी । यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी से अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि झांसी में कार्यरत बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों का चयन वेतनमान का कार्य चयन वेतन पोर्टल में चल रही तकनीकी समस्या के कारण लगभग एक माह से लंबित चल रहा है। इस पर संगठन ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इसे ऑनलाइन से ऑफलाइन स्वीकृत करने के लिए आग्रह किया ।
इसके साथ ही ब्लॉक बामौर में 7 /9/ 2024 में ट्रेनिंग के दौरान सामूहिक रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षिकों का एक दिन का वेतन उच्च अधिकारी द्वारा रोक दिया गया था तत्पश्चात सभी अध्यापकों द्वारा सामूहिक रूप से स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी बामौर के माध्यम से आपके कार्यालय में प्राप्त कर दिया गया था लेकिन लगभग 7 माह बीत जाने के बाद भी आज तक उनकी एक दिन की वेतन निर्गत करने का आदेश उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है जिस पर संगठन ने खेद व्यक्त किया।
प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अविलंब समस्या के निस्तारण का आग्रह किया। झांसी बीएसए द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कर दिया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयोजक विजय पटेल, मंडल अध्यक्ष राम मिलन यादव, जिला अध्यक्ष झाँसी पवन कुशवाहा, जिला महामंत्री अरविंद निरंजन, ब्लॉक अध्यक्ष बामोर तरुण पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोठ कौशलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।