पर्यटन एवं होटल प्रबन्धन संस्थान के विस्तार भवन का हुआ भूमिपूजन

झांसंी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रवन्धन संस्थान भवन के विस्तार भवन का शिलान्यास आज एक भव्य समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायन द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. वैशम्पायन ने आशा व्यक्त की कि इन प्रयोगशालाओं के उपलब्ध हो जाने पर संस्थान मेें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पर्यटन व्यवसाय से सम्बन्धित गुणवत्तापूर्ण व्यावहारिक शिक्षा मिल पायेगी तथा वे अपने कैरियर के क्षेत्र मे उन्नति कर पाने में समर्थ होंगे।
संस्थान के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष प्रो.सुनील कुमार काबिया ने वताया कि वर्तमान में पर्यटन व्यवसाय के बढते महत्वएवं इस व्यवसाय मे रोजगार की अपार सम्भावनाअेां को देखते हुए एकीकृत होटल मैनेजमेंट पाठयक्रम की आवश्यकता के अनुरूप प्रयेागशालाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्राप्त अनुदान की सहायता से इन प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतु 20 सितम्वर 2018 को राज्यपाल रामनाईक द्वारा शिलान्यास किया गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रस्तावित विस्तार भवन में होटल मैनेजमेंट की क्वाटिटी किचिन, पेसिन किचिन, माईको बायोलोजी लैब, फूड टेस्टिग लैब कन्फेक्शनरी, बेकरी, टेनिग रेस्टोरेंट, आदि का निर्माण किया जाना है, जिससे होटल मैनेजमेण्ट के अर्भ्यिर्थयों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा शिक्षा प्रदान किया जाना संभव हो सकेगा। प्रो. कबिया ने जानकारी दी कि प्रयोगशालाओं के निर्माण हेतु भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा कुल दो करोड चालीस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसकी प्रथम किस्त एक करोड बीस लाख रूपये विश्वविद्यालय का प्राप्त हो चुकी है।
इस अवसर पर भवन निर्माण कार्यदायी संस्था सी.एन.पी.एस. के परियोजना प्रबन्धक इंजी. आर.के. कटियार, देजिडेण्ट इंजीनियर इंजी. विवेक सिंह, बुविवि के अवर अभियन्ता इंजी. अमरीश गौतम अभियन्ता के साथ-साथ प्रा.सी.बी.सिंह, प्रो.प्रतीक अग्रवाल, प्रो. अपर्णाराज, प्रो.देवेश निगम, प्रो.अर्चना वर्मा, डा.यशोधरा शर्मा, डा.रामवीर सिंह, डा.पुनीत बिसारिया, डा.मुन्ना तिवारी, डा. अंकित श्रीवास्तव, डा. कमलेश बिलगैया, डा.श्वेता पाण्डेय, डा.जीे.के.श्रीनिवासन, डा.सुधीर द्विवेदी, डा.रमेश चन्द्रा, डा.गुरदीप कौर त्रिपाठी, डा.संजय निबोरिया, डा.महेन्द्र कुमार, डा.प्रणव भार्गव, डा.राजीब बबेले, डा.के.एल.सोनकर, सहायक कुलसचिव श्री माया शंकर, संतोष चौहान, परीक्षा नियंत्रक अजय यादव, कुलसचिव नारायन प्रसाद, डा. हेमन्त चन्द्रा, इंजी. एल.के. अनुरागी सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।