झांसी। पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ’ की मीटिंग में व्यापार मण्डल के विभिन्न पदाधिकारियों एवं प्रतिष्ठित व्यापारी बंधुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान एसपी सिटी झाँसी द्वारा व्यापारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की गई। मीटिंग में उठाए गए विभिन्न मुद्दों एवं सुझावों को सुना गया तथा उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार अग्रहरि सहित नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।