ड्राइवर समेत चार हिरासत में, ललितपुर से झांसी की तरफ़ जा रहा था ट्रक

झांसी। जिले की थाना प्रेम नगर की चौकी बिजौली पुलिस ने शनिवार देर रात ललितपुर से झांसी की तरफ़ आ रहे ट्रक का पीछा कर रहे कुछ लोगों की सूचना पर डगरिया तिराहे के पास रोक कर चैक किया तो पुलिस देखकर दंग रह गई क्योंकि ट्रक के अंदर एक, दो, पांच नहीं बल्कि 4 दर्जन भैंसों के नग भरे मिले। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

मामले की सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रेम नगर अशोक सिंह चंदेल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की गंभीरता को देखते हुए हिरासत में लिए गए सभी लोगों को थाने भेज दिया।

थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली में शनिवार की रात लगभग 11.30 बजें बिजौली पुलिस चौकी पहुंच कर राहुल कुशवाहा ने बताया कि वह महानगर अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ झांसी है ने पुलिस को बताया कि ललितपुर से झांसी की तरफ़ ट्रक न. एम पी 9 एच 3330 आ रहा है जिसमें गौ वंश भरे होने की सूचना है। पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर जब ट्रक को रोककर चैक किया तो ट्रक के अंदर 48 नग भैंसों के भरे मिले।

मामले की सूचना पाकर एस ओ प्रेम नगर अशोक सिंह चंदेल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया पुलिस ने मौके से ड्राइवर समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर जब पूंछताछ की तो हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि वह भैंसों को खरीद कर ललितपुर से झांसी ला रहे हैं । जिन्हें कटने के लिए स्लास्टर हाउस ले जा रहे हैं पुलिस ने सभी जानवरों को कब्जा में लेकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया।

बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी बिनीत कुमार ने बताया कि बीती रात लगभग 11, 30 बजे कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि ललितपुर की तरफ़ से झांसी आ रहे ट्रक में गौ वंश लदा हुआ है तो ट्रक को रोककर चैक किया तो ट्रक में 48 नग भैंसों के बरामद हुए साथ ही साथ ट्रक के ड्राइवर प्रताप सिंह पुत्र जमुना प्रसाद पचवारा थाना उल्दन जनपद झांसी, नवी हुसैन पुत्र हसन वी निवासी कपूर टेकरी थाना कोतवाली झांसी, समीर पुत्र यासीन निवासी सदनशाह कोतवाली और शाकिर पुत्र रशीद सदनशाह ललितपुर को हिरासत में लिया गया है। इन सभी के खिलाफ गौ वंश अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।