झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक उमा यादव को गाड़ी संख्या 02618 के अनुरक्षण दल कॉन्स्टेबल रामनरेश कुशवाहा+04 आरपीएसएफ स्टाफ द्वारा एक बच्चे को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गाड़ी जब मुरैना स्टेशन से आगे निकली तब करीब 10:30 बजे S3 कोच में यह बच्चा अकेले यात्रा करते मिला। संदेह होने पर सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमित पुत्र मनोज उम्र करीब 7 वर्ष निवासी मुरैना थाना मुरैना जिला मुरैना बताया। उसका कहना था कि माता पिता की डांट के कारण घर पर बिना बताए ट्रेन में सवार हो गया। उसे नहीं पता कि कहां जाना है। उक्त बच्चे को प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्डलाइन झांसी के सदस्य राखी यादव को सुपुर्द किया गया।