– होटल, ढाबा, लॉज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों को तलाशा

झांसी। प्रदेश में हाईअलर्ट के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानांतर्गत चले सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी होटल, ढाबा, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की भी सघन चेकिंग करायी गयी तथा पैदल मार्च कर सुरक्षा का अहसास कराया गया।

इसी क्रम में थाना नवाबाद अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद, प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार, प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय पर्याप्त पुलिस बल एवं रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ क्षेत्र के सभी होटल सराय, ढाबा, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर सघन चेकिंग की गयी। जनपदवासियों से अपील की गयी की उनके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु दिखाई देती है तो पुलिस को सूचित करें जिसपर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।