झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी –धोलपुर के मध्य स्थित डबरा स्टेशन पर तीसरी लाइन के प्रतिस्थापन हेतु चल रहे यार्ड रीमोड़ेलिंग कार्य के कारण गाड़ियों को निरस्त करने तथा रेगुलेट करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ियों का निरस्तीकरण –
1. गाड़ी सं. 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा (प्रतिदिन) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि अनुसार दिनांक 07.03.24 से 09.03.24 तक रद्द रहेगी |
2. गाड़ी सं. 11902 आगरा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (प्रतिदिन) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि अनुसार दिनांक 08.03.24 से 10.03.24 तक रद्द रहेगी |
3. गाड़ी सं. 11807/11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा मेमू (प्रतिदिन) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि अनुसार दिनांक 09.003.24 को रद्द रहेगी |

गाड़ियों का रेगुलेशन –
1. गाडी सं 12175 हावड़ा ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस को बाँदा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के मध्य दिनांक 07.03.24 को 80 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
2. गाडी सं 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – सोनागिर के मध्य दिनांक 09.03.2 4 को 15 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
3. गाडी सं 14624 पातालकोट एक्सप्रेस को ग्वालियर- डबरा के मध्य दिनांक 07.03.24 को 30 मिनट एवं दिनांक 09.03.24 को 70 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
4. गाडी सं 11078 जम्मूतवी पुणे झेलम एक्सप्रेस को ग्वालियर- डबरा के मध्य दिनांक 07.03.24 को 20 मिनट एवं दिनांक 09.03.24 को 60 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
5. गाडी सं 18478 कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस को ग्वालियर- डबरा के मध्य दिनांक 09.03.24 को 40 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
6. गाडी सं 12716 सचखंड एक्सप्रेस को ग्वालियर- डबरा के मध्य दिनांक 09.03.24 को 40 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
7. गाडी सं 22868 दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस को धोलपुर-ग्वालियर के मध्य दिनांक 09.03.24 को 80 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
8. गाडी सं 12177 हावड़ा मथुरा चंबल एक्सप्रेस को बाँदा – झाँसी के मध्य दिनांक 09.03.24 को 100 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
रिशेड्यूल ट्रेन : गाड़ी संख्या 12279 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस दिनांक 07.03.24 को अपने निर्धारित समय 15.20 के स्थान पर 70 मिनट देरी से 16.30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी वहीं दिनांक 09.03.24 को अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से गंतव्य की ओर रवाना होगी।