– मजदूर भागे, कोई जनहानि नहीं
झांसी। जनपद में थाना प्रेमनगर क्षेत्र में झांसी-ललितपुर मार्ग पर उस समय अफरातफरी मच गई जब बिजौली पावर हाउस के निकट निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट की खुदाई के दौरान अचानक निकटवर्ती दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। संयोगवश मकान के खाली होने से कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटनाक्रम के बाद खुदाई कर रहे मजदूर व भवन स्वामी मौके से रफूचक्कर हो गये। बिजौली चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, थाना प्रेमनगर क्षेत्र में झांसी-ललितपुर मार्ग पर बिजौली पावर हाउस के समीप पूर्व पार्षद निर्माणाधीन भवन के लिए बेसमेंट की खुदाई चल रही है। इसेे सटा दो मंजिला मकान राहत अली निवासी विजारिया कालोनी झांसी का है। यह मकान लम्बे समय से खाली पड़़ा हैै सूत्रों की मानें तो बिना अधिकृृत परमीशन के बेसमेंट की खुदाई चोरी छिपे की जा रही थी। बेसमेंट खुदाई में बड़ी संख्या में मजदूरो को लगाया गया है। खुदाई के दौरान निकटवर्ती दो मंजिला मकान की नींव कमजोर हो गई। इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके चलते शनिवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे अचानक दो मंजिला मकान भरभरा कर ध्वस्त हो गया। मकान गिरने की आवाज़ सुनाई देने व शोरगुल सुनकर बेेेेंसमेंट में खुदाई कर रहे मजदूर व पूूर्व पार्षद अपने समर्थकों के साथ भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस व ध्वस्त भवन का मालिक मौके पर पहुंच गया। जानकारी करने पर बताया गया कि मकान खाली था। यदि उसमें कोई परिवार होता तो भीषण हादसा होता।