• एनसीआरएमएस ने डीआरएम को ज्ञापन दिया
    झांसी। नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संगठन का प्रतिनिधि मण्डल विद्युत सामान्य विमाग में लगातार कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों के साथ हो रहे उत्पीडऩ व नियम विरूद्ध मनमाने तरीके से वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता (सामान्य) द्वारा की जा रही कार्यवाही के विरोध में मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर से मुलाकात की गई। इस दौरान आरोप लगाया कि वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता द्वारा सजातीय कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर झांसी में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के रहते जूनियर पर्यवेक्षकों को नियमों की अनदेखी कर पदस्थ किया जा रहा, रेलवे बोर्ड व न्यायालयों के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। ट्रान्सफर व पोस्टिंग में पारदर्शिता बरतने की बजाय भ्रष्टाचार जैसी घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ माह में ही रेल कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों में आतंक का माहौल बनाकर सुनियोजित तरीकों से अपने सजातीय व चहेतों के माध्मय से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके बारे में साक्ष्य के साथ द्वेष भावना पूर्ण कार्यवाही की जानकारी दी। बताया गया कि कर्मचारियों को झांसी मुख्यालय में जगह होने के बावजूद बाहर पदस्थ करना व उनके रजिस्ट्रेशन न होने देना, वर्षों से संवेदनशील पदों पर जमें कर्मचारियों को न हटाकर असंवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को द्वेषपूर्ण भावना से स्थानान्तरित करना, मांगे गये ऑप्शन के अनुरूप न कर अपनी मनमर्जी मुताबिक पदस्थ करना, रेल कर्मचारियों को दण्ड स्वरूप सुनियोजित तरीके से आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। विदित हो इसके पूर्व वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी के कार्यकाल के दौरान सभी स्टाफ को द्वेषपूर्ण तरीके से प्रताडि़त व दण्डित किया गया था जिसमें महिला कर्मचारी भी शामिल थीं। लगभग ८० कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षरित शिकायती ज्ञापन दिया गया। डीआरएम ने आश्वस्त किया कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं हागा व आप सभी लोग तनाव मुक्त होकर रेल के लिये रेलहित में कार्य करते रहें।