झांसी। उमरे महिला कल्याण संगठन द्वारा मण्डल में कार्यरत अराजपत्रित रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिये ड्राइंग एण्ड पेण्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन मण्डल के 5 शहरों झांसी, ग्वालियर, बांदा, ललितपुर व उरई में किया गया। प्रत्येक आयु वर्ग के लिये प्रतियोगिता का विषय अलग-अलग थे, जिसमें से किसी एक विषय पर प्रतियोगी को ड्राइंग करनी थी। प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप (7 से 9 वर्ष)- मेरा प्रिय खिलौना अथवा मेरा कक्ष/कमरा अथवा मेरा बगीचा, द्वितीय ग्रुप (9 से 11 वर्ष)- गांव में मेला अथवा सपनों का घर अथवा सड़क के किनारे का बाजार, तृतीय गु्रप (11 से 13 वर्ष)- भारतीय विरासत अथवा समुद्र तट पर छुटटी अथवा खेल दिवस पर चित्र बनाने को कहा गया।
प्रतियोगियों ने प्रत्येक ग्रुप के अनुसार दिये गये विषयों मे से एक विषय पर चित्रकारी की। प्रतियोगिता के बाद में बच्चों द्वारा बनाई गई ड्राइंग की सरचहाना की गई तथा उन्हें 15 सितम्बर को होने वाली निबन्ध प्रतियोगिता में उपस्थित रहने के लिये कहा गया। निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन झांसी मण्डल के तीन शहरों झांसी, ग्वालियर तथा बांदा में किया जाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतियोगियों का नाम संगठन द्वारा बाद में घोषित किया जायेगा, जिसकी सूचना उन्हे मोबाईल द्वारा दी जायेगी। झांसी में आयोजित प्रतियोगिता में संगठन की अध्यक्षा चारू माथुर, सचिव विजेता श्रीवास्तव, सह-सचिव मोनिका गोयल, गौरी यादव, आकंक्षा श्रीवास्तव एवं सरिका तिवारी उपस्थित रहीं, जिन्होनें प्रतियोगिता के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया।