। रेल सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट के विमल कुमार पाण्डेय हमराह स्टाफ तथा नीलम यादव को गस्त के दौरान झाँसी स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 2/3 पर नये पुल के पास संदिग्ध हालात में लगभग 17 वर्षीय किशोरी दिखायी दी। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम समरीन परवीन पुत्री मोहम्म्द सलाम अंसारी निवासी 311 दिलदारनगर निजामुददीन बताया। उसका कहना था कि घर से पिता के डाटने के कारण बिना बताये नानी के घर जाने के लिए चली आयी है। उसे आर.पी.एफ. पोस्ट झाँसी स्टेशन पर लाया गया। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु किशोरी को रेलवे चाईल्ड लाईन के सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार उ.नि० राम अवतार को गाड़ी सं० 02597 के कोच नंबर डी-4 में एक यात्री द्वारा 16 वर्ष के किशोर को को सुपुर्द किया गया। किशोर को रे0सु0ब0 पोस्ट उरई पर लाया गया।  पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लाल कमल बताया। उसका कहना था कि वह 16 मई से अपने घर पलवहार थाना किशनपुर, जि०-फतेहपुर से भागा है और फतेहपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर भटकते हुये मुम्बई जा रहा था I तदुपरांत बालक के बताये गए पते अनुसार उसके पिता से सम्पर्क किया तो किशोर के घर से लापता होने की पुष्टि हुई I सुपुर्दगी हेतु कुछ लोगो को बालक को लेकर उरई पोस्ट पर भेजा। जांच पडताल उपरांत बालक के पिता के बताये अनुसार बालक की पहचान करने के बाद परिवारजनों को सुपुर्द किया गया।