– रंजिशन हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में खेत पर टहलने गए अधिवक्ता पर कुछ लोग रंजिशन तेजाब फेंक कर  रफूचक्कर हो गये। तेजाब से झुलसे अधिवक्ता को  उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
दरअसल, नवाबाद थानान्तर्गत कोछाभांवर निवासी अधिवक्ता सुरेश कुशवाहा हमेशा की तरह आज सुबह टहलने खेत पर गए थे। आरोप है कि जब वह वापस लौट रहे थे उस दौरान वहां पड़ोसी दीपक व बाबू समेत चार लोग खड़े दिखाई दिए। सुरेश जब उनसे आगे निकल गया तो चारों ने मिलकर उन तेजाब फेंक दिया। जिससे वह गम्भीर रुप से झुलस गया। अधिवक्ता की चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग वहां पहुंचे और परिजनों को सूचना देते हुए उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। सूचना पर इंस्पेक्टर नवाबाद ईश्वर सिंह व चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय परमेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मोके पर पहुँच गया। पुलिस ने घायल वकील का मेडिकल परीक्षण कराकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर बताया कि दोनों पक्षों के बीच एक मुकदमे को लेकर विवाद चल रहा है। संभवतः इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।