दुर्गा उत्सव महासमिति ने प्रतिमाओं की स्थापना हेतु समीक्षा बैठक के लिए सौंपा ज्ञापन

झांसी। उप्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जनपद में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना के सम्बन्ध में शनिवार को दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जनपद स्तरीय तैयारियों के लिए बैठक बुलाये जाने की मांग की।
दुर्गा उत्सव महासमिति के महामंत्री अंचल अडजरिया ने बताया कि महासमिति महानगर सहित पूरे जिले के में स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं व खटकयाना, मुन्नालाल धर्मशाला में मां काली की प्रतिमा को स्थापित कराने से लेकर उनके विसर्जन तक सभी व्यवस्थाओं को देखती हैं। इस सम्बन्ध में उप्र सरकार ने भी गाइडलाइन जारी कर दी हैं। महासमिति के पदाधिकारियों ने प्रसासन से शीघ्र ही समस्त दुर्गा उत्सव समितियों, साउण्ड संचालकों, प्रतिमा बनाने वाले कारीगरों के योजना बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक बुलाये जाने की मांग की है। अंचल अडजरिया ने बताया कि नवमी के दिन घरों के अंदर माता पूजन के साथ ही नगर के तालाबों, नदियों मे जवारे विसर्जित किये जाते हैं। जवारों को लेकर महिलाएं लगभग 10 से 50 के समूह में निकलती हैं। इसके साथ ही नगर के पंचकुईंया मंदिर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें फुटकर दुकानदार अपनी जीवकोपार्जन के लिए दुकान लगाते हैं। उन्होनंे पुलिस प्रशासन से सुरक्षा हेतु विशेष व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होनें नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से रोड़ो पर बने हुए गढढों, स्ट्रीट लाइटों, सड़कों पर चूना की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। वहीं एडीएम ने परंपरागत ढंग से बैठाए जा रही मूर्तियों के संबंध में जारी गाइडलाइन के विषय में बताया कि कोई नई मूर्ति स्थापित नहीं होगी। जो भी मूर्तिकार मूर्ति बना रहे हैं वह अपनी मूर्तियां बनाएं यदि कोई सिपाही या अन्य कोई रोकता है तो इसकी सूचना संबंधित थानेदार को दें या महामंत्री श्री दुर्गा उत्सव समिति के व्हाट्सएप नंबर 8318044740 दे। वहीं अंचल अडजरिया ने बताया कि सोमवार 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण स्थित विवाह घर ग्वालियर रोड जीआईसी के सामने सभी दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारी, बुंदेलखंड साउंड एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जायेगा। उन्होने रामलीला कमेटी सहित सभी से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। इस दौरान विजय जैन, पीयूष रावत, संजीव तिवारी, अमर रायकवार, अमर रायकवार, मुकेश उमरिया, रवि खटीक आदि उपस्थित रहे।