झांसी। 21 अप्रैल को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में उरई स्टेशन पर सुबह 8 से सायं 6 बजे तक किलाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने, गंदगी फैलाने तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले 208 यात्री पकड़े गए | जिसमें जुर्माना स्वरुप ₹ 1,47,320 रेल राजस्व अर्जित किया गया ।

जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के सभी वेटिंग रूम व प्लेटफार्म की सघन जांच की गई, इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री  रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई। जाँच में टिकट जांच निरीक्षक नरेंद्र कौशिक, मनोज त्रिपाठी, महेंद्र पटेल, आशीष कुमार, ज्ञान सिंह, नीरज वर्मा, जितेंद्र वर्मा, अविनाश करोसिया, आदित्य तिवारी, संजय खरे, धर्मेंद्र बोहरे, सत्यपाल सिंह आदि शामिल रहे। श्री त्रिपाठी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सभी को प्रोत्साहित किया  |