झांसी। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन व एन सी आर एम यू के निर्देशानुसार संघर्ष के चलते बोनस मिलने के आदेश के बाद आज ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच ने स्टोर डिपो एवम् सी एम एल आर कारखाना झांसी में विजय दिवस मनाया गया और सभी कर्मचारियों को बोनस की बधाई दी। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष कॉ खेम चन्द्र, शाखा अध्यक्ष शशी कपूर, सचिव जगत पाल सिंह यादव, कारखाना सचिव अजय प्रकाश शर्मा जी, मनोज अग्रवाल, विकास अवस्थी, आर पी शर्मा, आर पी एस सिसौदिया, संजय तिवारी, नाहर सिंह मीना, मो याकूब, दिलीप राठौर, हलीम, हरिश्चंद, विजय, सरिता श्रीवास्तव, राजा बेटी, सुमित्रा, अविनाश, प्रवीण मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, मुकेश, दिनकर, हेमंत, रामशंकर, राजेन्द्र यादव, भगवत, जगदीश, हिम्मत, प्रशांत, ज्ञान राठौर, हरीश कटारे, सूर्यवंशी, मनोज मीना, भूप सिंह, हरप्रीत, अली, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।