– अभाविप ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकने एवं दोषियों पर कड़ी करवाई को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। अभाविप झाँसी महानगर मंत्री जया एवं अन्य कार्यकर्तायों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इसमें अभाविप ने सरकार से मांग की महिलाओं के सम्मान और अस्मिता से जुड़े मामलों विशेषतः छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रकरण पर त्वरित कारवाई करने, दुष्कर्म के मामलों में नाबलिकों के अधिकार समाप्त करने, ऐसे मामलों में जो लोग भी दोषी हो उनके खिलाफ ठोस कदम उठाने व कड़ी कार्रवाई करने, आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं ऐसे प्रकरणों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द निपटाए जाने, छेड़खानी करने वाले शहोदों के नाम सार्वजनिक करने व  उनके पोस्टरों को उनके गली मोहल्ले में लगाए जाने को कहा। परिषद ने सरकार से मांग की कि महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, महिलाओं पर होने वाले लैंगिक भेदभाव एवं लैंगिक आधार पर होने वाले अपराध- कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रताड़ना, कार्यक्षेत्र में यौन उत्पीड़न, एसिड अटैक आदि पर त्वरित कार्रवाई की जाए एवं इनको रोके जाने के भी उपाय किये जायें।महिला थानों की संख्या, महिला पुलिस कर्मियों की संख्या बढाई जाये. इसके साथ ही महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल, सभी स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कैरियर और व्यवसायिक मार्गदर्शन, रोजगार, बराबर पारिश्रमिक, व्यवसायिक स्वास्थ्य तथा सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और सरकारी कार्यालय आदि में महिलाओं को सम्मान दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों एवं खंड विकास अधिकारियों में समन्वय स्थापित कर सभी पात्र महिलाओं को राशन कार्ड, शौचालय, आवास आदि के व्यवस्था शीघ्रता से की जाये, महिलाओं को सम्मानित जीवन जीने का माहौल सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर प्रदेश सह मंत्री वेद श्रीवास्तव, विभाग सह संयोजक मनेंद्र गौर, महानगर संयोजक अर्चित सोनी, विभाग छात्रा प्रमुख साक्षी वर्मा, महानगर सह मंत्री अंजली कुशवाहा, महानगर मीडिया प्रमुख अर्शदीप सिंह, जिला मीडिया प्रमुख जयवर्धन मिश्रा, महानगर छात्रा प्रमुख प्रतिभा मिश्रा, मां जिला रा.क.म प्रमुख राज संस्कृति गिर्वासिया और महानगर रा.क.म. प्रमुख मिली अंजलि, समरेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष पटेल, साक्षी कुमारी, संजलि कुशवाहा, शिखा कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।