– साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी कर लोगों के खातों से निकाले लगभग 15,76,753 रुपए कराये वापस

झांसी। आईजी झांसी परिक्षेत्र झाँसी सुभाष सिंह बघेल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी (नोडल अधिकारी साइबर क्राइम) झाँसी के निकट पर्यवेक्षण परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना झांसी की पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम से साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी से मोबाइल नम्बर पर बैंक सम्बन्धी विवरण, ऑनलाइन वालेट/गेट-वे की जानकारी प्राप्त कर व ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर आमजन के बैंक खातों से निकाले गये 15,76,753/- (पन्द्रह लाख छियत्तर हजार सात सौ तिरेपन रूपये) वापस कराये गये।

दरअसल, विगत कई दिनों से साइबर अपराधियों द्वारा आमजन के बैंक खातों से मोबाइल नम्बर पर बैंक सम्बन्धी विवरण ऑनलाइन वालेट/गेट-वे की जानकारी व ए0टी0एम0 बदलकर खातों से रूपये निकालने की शिकायत एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे थे तथा 28 अक्टूबर को दीनदयाल सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर अपराधों से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी थीं। साइबर ठगी से पीडितों व जनता के अन्य व्यक्तियों को सावधान किया गया कि भविष्य मे कभी भी बैंक सम्बन्धी जानकारी जैसे सी0वी0वी0 नं0, ए0टी0एम0 नं0, ओ0टी0पी0 शेयर ना करें एवं लॉटरी जैसे आने वाली फर्जी कॉल ऑडियो-वीडियो, नौकरी लगवाने के झांसे में ना फंसे तथा किसी भी व्यक्ति से उपरोक्त गोपनीय जानकारी साझा ना करें । कोई भी घटना घटित होने के उपरान्त पर तुरन्त अपने नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल व साइबर थाने में से किसी से सम्पर्क करें । साइबर थाने द्वारा विभिन्न माध्यमों द्वारा लोगों को साइबर अपराध के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है ।

इसी क्रम में आमजन के बैंक खातों से धोखाधड़ी से निकाले गये रुपयों को शीघ्र वापस कराने हेतु साइबर अपराध थाना, परिक्षेत्र झाँसी को त्वरित क्रार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना झांसी की पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए सम्बन्धित 44 पीड़ित व्यक्तियों के खातों मे कुल 15,76,753/- (पन्द्रह लाख छिअत्तर हजार सात सौ तिरेपन रूपये) वापस कराकर पीडितों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान लौटायी एवं शेष फ्रीज लाखों की रकम को वापस कराने की कार्यावाही अमल में लाई जा रही है ।

बरामद करने वाली टीम – शिव शंकर सिंह-प्रभारी निरीक्षक परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना झाँसी, उप निरीक्षक राहुल सिंह, कां नरेश कुमार, भानू प्रताप यादव, म0कां0 प्रिया पाण्डेय, सोनाली सिंह,  कां0 सचिन तिवारी, परिक्षेत्रीय साइबर अपराध थाना झाँसी।