मऊरानीपुर स्टेशन पर उच्चतम इंटरलॉकिंग प्रणाली का शुभारंभ

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के निर्देशन में झाँसी मंडल के मऊरानीपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य 04 नवंबर को पूर्ण कर लिया गया I इस संस्थापन कार्य के पूर्ण होने से झाँसी-मानिकपुर रेलखंड से पुरानी इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रणाली पूर्णतः समाप्त हो गयी है। जिसकी जगह नई आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली संस्थापित की गयी है I इसके साथ ही झांसी मंडल से पुरानी प्रणाली ऐतिहासिक मॉडिफाइड नॉन इंटरलॉकिंग का पटाक्षेप हो गया है।

बताया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग इस प्रणाली में 46 रूट तथा 15 पॉइंट उपलब्ध होगी I उक्त संस्थापन कार्य के पूर्ण होने से मंडल के झाँसी-मानिकपुर रेलखंड पर 110 किमी प्रति घंटा की गति से रेलगाड़ियों का संचालन संभव हो सकेगा I इसके साथ साथ यार्ड से भी गाड़ियों के सञ्चालन के दौरान 15 किमी का प्रतिबन्ध भी समाप्त हो गया है I यात्री सुविधा के क्षेत्र में झांसी मंडल में मउरानीपुर स्टेशन पर यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 2 प्रारम्भ किया गया। नई तकनीकी के कारण मउरानीपुर स्टेशन से बिना रुके जाने वाली गाड़ियां अब अधिकतम गति से गुजरेंगी पहले ये गाड़ियां 15 किमी / घंटे की गति से गुजरती थी। उपरोक्त कार्य के साथ ही यार्ड रिमोडलिंग तथा OHE समबन्धित कार्य भी पूर्ण कर लिए गए हैं I

कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में सभी सावधानियों सहित यह कार्य वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (कार्य) श्री हरी शंकर आर्य, वारी मंडल विद्युत इंजिनीयर (TRS) रजत कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व) सतीश चन्द्र दुबे, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (कार्य) कु नेहा चौधरी, वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार (ब्रांच लाइन) आशीष कुमार सैनी एवं एस के गुप्ता के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ I इस कार्य में परिचालन विभाग के परिवहन निरीक्षक सुमित तिवारी, संचालन निरीक्षक सुरेश कुमार, डी पी यादव, महेश सिंह, स्टेशन प्रबन्धक एस एस परिहार द्वारा भी अभूतपूर्व सहयोग किया गया।