रेलकर्मियों को दिलाई गई स्वच्छता शपथ

झांसी । झांसी रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत मंडल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के द्वारा मंडल कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा शपथ ग्रहण के साथ की गई। स्वच्छता ही सेवा इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा। इस अवधि में रेलवे की ओर से तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान की मूल भावना “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” रखी गई है।

पहले दिन, मंडल रेल प्रबंधक श्री सिन्हा द्वारा सांकेतिक रूप से सफाई कार्य एवं एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण करके की गई। इस पखवाड़े के तहत किए जाने वाले अन्य आयोजन जैसे सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता रैली, स्वच्छ भारत मिशन के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं, एक पेड़ मां के नाम की थीम के साथ वृहद वृक्षारोपण, जन जागरण और रेल मंडल के विभिन्न विभागों में श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वास्थ्य ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत सभी कर्मचारी एवं अधिकारी, रेलवे बोर्ड एवं जोनल हेडक्वार्टर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार बताई गई गतिविधियों का अनुपालन करेंगे । महात्मा गांधी की विरासत का सम्मान करने और स्वच्छता को जीवन का एक भाग बनाने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन होगा।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य , मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति पी के सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ ओ एंड एफ कौशल किशोर एवं सभी अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश चतुर्वेदी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया।