झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट झांसी के प्रांगण में उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में 66वां रेल सप्ताह समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने किया। उन्होंने कर्मठ तथा प्रतिबद्ध रेलकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुये कहा कि भारतीय रेल के विकास में रेलकर्मियों द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट कार्यो को हम सम्मानित करते हैं। साथ ही यह भी अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में इनके कार्यो व प्रयासों में और विकास होगा। साथ ही इनका कार्य सहकर्मियों को कार्य के उच्चतम सोपान प्राप्त करने हेतु प्रेरित करेगा। उन्होंने सम्मानित होने वाले सभी रेलकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार से वंचित रेलकर्मियों का रेल के विकास में योगदान कहीं से कमतर नही है।
समारोह में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा “विवरणिका” पुस्तक का विमोचन किया और मंडल के 144 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया I इस अवसर पर पुरस्कार राशि के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न विभागों / कार्यालयों / डिपो / अनुभागों को उत्तम कार्यशैली के लिए शील्ड प्रदान की गयी ।
कार्यक्रम में दिनेश वर्मा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), दीपक निगम मुख्य कारखाना प्रबंधक (एमएलआर) एवं अमित सेंगर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) तथा महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रेनू गौतम एवं अन्य सदस्याएं सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता अमित गोयल वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता करुणेश श्रीवास्तव, मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार सहित मंडल के अधिकारीगण, यूनियन व एसोसियेशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। संचालन राजेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/झांसी के निर्देशन में संजय चतुर्वेदी एवं शशी व्यास ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जी.पी. मिश्रा, मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा दिया गया।

कर्मचारियों को प्रदान किये गये व्यक्तिगत पुरस्कारों का विवरण

सामान्य प्रशासन 05, भंडार एवं सामग्री 01, राजभाषा 01, वित्त 04, ईडीपी 01, वणिज्य 12, विद्युत/सामान्य 04, विद्युत/परिचालन 10, विद्युत/टीआरडी 04, विद्युत/टीआरएस 05, इंजीनियरिंग 25, यांत्रिक/कैरिज एवं वैगन 12, यांत्रिक/डीजल 05, यांत्रिक/परिचालन एवं ईंधन 03, चिकित्सा 04, परिचालन 15, संरक्षा 02
18 कार्मिक 08, रेल सुरक्षा बल 06, संकेत एवं दूरसंचार 12, स्काउट गाइड 01, खेल कूद संघ 03, रेल संस्थान झांसी 01
झांसी मंडल के विभिन्न विभागों के कार्यालयों / डिपो / अनुभागों को प्रदान किये गये शील्ड व पुरस्कारों की सूची
1 कैरिज एवं वैगन कोचों के उत्कृष्ट रख-रखाव शील्ड
SSE (C&W) / Coaching / Jhansi
2 परिचालन उत्कृष्ट स्टेशन शील्ड
Station Master Ragaul Rly Station
3 रेल सुरक्षा बल उत्तम रेल सुरक्षा पोस्ट शील्ड
RPF Post Jhansi
4 सिग्नल एवं दूरसंचार सिगनल दक्षता शील्ड
SSE/Signal/BL/Gwalior & Banda
5 सिग्नल एवं दूरसंचार दूरसंचार दक्षता शील्ड
SSE/Tele/Gwalior & Orai
6 चिकित्सा चिकित्सा दक्षता शील्ड
Health Unit – Gwalior
7 इंजिनीयरिंग उत्कृष्ट दक्षता शील्ड
SSE (P-Way) South – Lalitpur
8 टीआरडी उत्कृष्ट दक्षता शील्ड
SSE (TRD) Gwalior
9 राजभाषा राजभाषा दक्षता शील्ड
Chief Medical Supdtt. /Jhansi
10 वाणिज्य साफ-सफाई दक्षता शील्ड
Station Master Gwalior Rly Station
11 कार्मिक उत्तम कार्मिक शील्ड
CA Section
12 मंडल उत्कृष्ट रख-रखाव कार्यालय शील्ड Signal and Telecom Office