झांसी/बरुआसागर। आजादी की 75 वी वर्षगाँठ पर रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। इसे चरितार्थ करते हुए बरुआसागर थाना में तैनात उप निरीक्षक पवन जायसवाल द्वारा मेडिकल कॉलेज झांसी में 9 वी बार रक्तदान किया । उप निरीक्षक पवन जायसवाल का कहना था कि हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जब ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। इसके अलावा रक्तदान करने से शरीर में उर्जा आती है, नए रक्तकोष बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है।