झांसी । 1 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में अंदर सैंयरगेट में दिनदहाड़े गोली मारकर हुए मर्डर के मुख्य आरोपी को पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी असलहा सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने अवगत कराया कि 1 नवंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अन्दर सैंयरगेट- ओरछा गेट बाहर निवासी निवासी स्क्रैप कारोबारी वसीम कुरेशी का बालू को लेकर अपने चचेरे भाई जाहिद से विवाद हो गया था। आवेश में आकर जाहिद ने लाइसेंसी रिवाल्वर से वसीम को गोली मार दी थी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। एसएसपी के निर्देशन में टीमें सरगर्मी से जाहिद की तलाश कर रही थीं। मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी ने घटना के मुख्य आरोपी को झरना गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने वसीम की हत्या में लाइसेंसी रिवाल्वर का इस्तेमाल किया था जो कि उसकी पत्नी के नाम है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा हत्या की धाराओं में दर्ज मुकदमे में अन्य धाराएं भी की बढ़ाई गई है।