– आधे पर्चे काउंटर बंद, मरीज घंटों लाइन में लगे

Jhansi : झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में चार महीने से मानदेय न मिलने से भड़के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है। उनका कहना है कि वेतन के नाम पर उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है। इस हालत में आधे से अधिक पर्चा काउंटर बंद हो जाने से मरीज व तीमारदार परेशान रहे।

गौरतलब है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में ग्लोवल कम्पनी के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर लगभग एक हजार कर्मचारी स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय और सफाई कर्मचारी के पदों पर काम कर रहे हैं। चार महीने से मानदेय नहीं मिल पाने से संविदा कर्मी आक्रोशित हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि इस मुद्दे पर कॉलेज प्रशासन उनसे ठेकेदार से बात करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। जब ठेकेदार से बात की जाती है तो वह बजट नहीं आने का रोना रोता है। इससे परेशान होकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर मानदेय नहीं आया तो वो ड्यूटी नहीं करेंगे। वहीं, कॉलेज अधिकारी कर्मचारियों से बात कर हड़ताल खत्म कराने के प्रयास कऱने की बात कह रहे हैं। इधर, कर्मचारियों का कहा कि यदि उन्हें वेतन नहीं दिया जाता है तो वह अब काम नहीं करेंगे।