झांसी/ग्वालियर। रेल सुरक्षा बल ग्वालियर के उप निरीक्षक अजय कुमार ने हमराह स्टाफ के साथ रेलवे रिजर्वेशन काउंटर ग्वालियर से एक युवक को अनाधिकृत रूप से काउंटर टिकट बनवाते हुए पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम पता साकिर खान पुत्र श्री दीन मोहम्मद निवासी मीत वाली गली में मस्जिद के पास माधवगंज थाना माधवगंज जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश बताया। उसका कहना था कि वह बजरिया ग्वालियर में स्थित बॉम्बे ट्रैवल्स दुकान पर बैठने वाले बल्ली नामक व्यक्ति के लिए ही काम करता है। उसे प्रति टिकट ₹150 अधिक लेकर रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बनवा कर देता है।

तलाशी लेने पर आरोपी से बरामद काउंटर टिकट का विवरण -1-पीएनआर नंबर-2641364713, गाड़ी संख्या-04181Gwl to BDTS,DOJ-14.11.2020,
श्रेणी-स्लीपर क्लास, किराया ₹700
2-पी एन आर नंबर-8132986576, गाड़ी संख्या-02001,DOJ-16.11.2020 Gwl to Ndls, श्रेणी ए. सी. चेयर कार, किराया ₹780 व आरोपी की जेब से दो खाली तत्काल रेलवे रिजर्वेशन के फॉर्म व दो खाली सामान्य रेलवे रिजर्वेशन के फॉर्म बरामद हुए।

इस मामले में प्रकाश में आया बल्ली नामक व्यक्ति जो मुंबई ट्रैवल्स पर काम करता है जिसके कहने पर उक्त आरोपी द्वारा रेल रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बनवाई गई को मामले में वांछित किया गया है जिसे पकड़ने के भरसक प्रयास जारी हैं। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट पर धारा 143 रे0 एक्ट के तहत मामला पंजीकृत करवाया गया।